बिना Bank Account के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें तरीका

0 72

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI Circle नाम की नई डेलिगेट पेमेंट सर्विस लॉन्च की है, जो BHIM UPI ऐप पर लाइव हो चुकी है। जल्द ही यह सुविधा Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे अन्य ऐप्स पर भी उपलब्ध होगी।

क्या है UPI Circle?

UPI Circle एक खास फीचर है, जिसमें UPI यूजर अपने परिवार और दोस्तों को जोड़ सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। इस सुविधा का उद्देश्य उन लोगों को स्वतंत्र बनाना है जो कैश के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं।

फुल और पार्शियल डेलिगेशन का विकल्प

UPI Circle में फुल (Full) और आंशिक (Partial) डेलिगेशन के दो विकल्प हैं:

फुल डेलिगेशन: इसमें सर्किल से जुड़े यूजर महीने में 15,000 रुपए तक की पेमेंट कर सकते हैं, जिसमें प्राइमरी यूजर से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी।

पार्शियल डेलिगेशन: सेकेंडरी यूजर को हर ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी यूजर से अप्रूवल लेना होगा।
UPI Circle का इस्तेमाल कैसे करें?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों यूजर के पास BHIM UPI ऐप होना जरूरी है।

BHIM UPI ऐप ओपन करें और होम पेज पर UPI Circle का विकल्प चुनें।

सर्किल क्रिएट करने के लिए “Created” ऑप्शन में जाएं या किसी अन्य द्वारा जोड़े जाने पर “Received” ऑप्शन चुनें।

Add Family or Friends में QR कोड स्कैन करके या UPI आईडी दर्ज कर दोस्तों को सर्किल में जोड़ा जा सकता है।

ध्यान दें: प्राइमरी यूजर वही होगा जो UPI Circle बनाएगा और कोई भी यूजर केवल एक ही UPI Circle में शामिल हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.