चेक ले पहुंचे सीएम अशोक गहलोत से कन्हैयालाल के बेटे ने मांगी सुरक्षा, कहा- फांसी से कम ना हो सजा

0 86

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर में बेरहमी से कत्ल किए गए हिंदू दर्जी कन्हैयालाल के घर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 51 लाख रुपये का चेक सौंपते हुए कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। इस दौरान कन्हैया के बेटे ने सीएम गहलोत से सुरक्षा की मांग की।

सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा, ‘हमने सुरक्षा की मांग की है। मेरे पिता को सुरक्षा नहीं दी गई लेकिन हमें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। हमें इसके लिए आश्वासन दिया गया है।’ यश ने दोषियों के लिए मौत की सजा की भी मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं दिया जाना चाहिए।

हमारी मदद कर रहे सीएम गहलोत: यश

यश ने आगे कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने हमें आर्थिक मदद भी की है। उन्होंने मुझे सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है।’ उन्होंने कहा कि वह (सीएम गहलोत) हमारा सहयोग कर रहे हैं, और हम भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

कन्हैयालाल के साथी ईश्वर को पांच लाख की मदद

दूसरी ओर कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री गहलोत महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने कन्हैयालाल पर हुए हमले के दौरान घायल हुए ईश्वर गौड़ का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ सीएस ऊषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर, एसीएस होम अभय कुमार, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम गहलोत ने ईश्वर गौड़ को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि ईश्वर उदयपुर के राजकीय एमबी अस्पताल की सुपर स्पेशिएलिटी बिल्डिंग में न्यूरो आईसीयू में भर्ती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.