एलिसा हीली की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराकर सातवीं बार जीता वर्ल्ड कप खिताब

0 160

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 71 रन से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में यह खिताब जीता था। इसके अलावा टीम 1973 और 2000 में उप विजेता रही थी। इंग्लैंड की टीम अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लेकिन इंग्लैंड की टीम नैटली सीवर की शानदार शतकीय पारी के बावजूद 43.4 ओवर में 285 रन ही बना सकी। सीवर इंग्लैंड की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 121 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 148 रनों की लाजवाब पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए अलाना किंग और जेस जॉनासन ने तीन-तीन जबकि मेगन शट्व ने दो विकेट चटकाए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया को उसकी ओपनिंग जोड़ी राचेल हेन्स और उपकप्तान एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। राचेल हेन्स 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। एलिसा हीली ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ते हुए 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रनों की विशाल पारी खेली।

यह वर्ल्ड कप में (पुरुष एवं महिला) अब तक का किसी भी खिलाड़ी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनके अलावा बेथ मूनी ने 46 गेंदों पर 62 और कप्तान मेग ​लेनिंग ने 10 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन को दो और अन्या श्रुबसोल, कैथरिन ब्रुंट, नताली शिवर और चार्लोट डीन को एक-एक सफलता मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.