बद्रीनाथ के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, 10 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल

0 59

बद्रीनाथ के पास रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां 17 लोगों को ले जा रही एक ट्रेवलर कार खाई में जा गिरी. इस कार के गिरने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंग एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई थीं.

रेस्क्यू के बाद लोगों को बाहर निकाल गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अब इस हादसे में 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं 7 लोगों का इलाज चल रहा है.

इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बता दें कि चार धाम यात्रा का सीजन चल रहा है. रोजाना सैकड़ों यात्री इस यात्रा पर निकलते हैं. वहीं लगातार इस यात्रा से हादसों की भी खबरें सामने आ रही हैं. भीषण गर्मी में भी पहाड़ों का मौसम ठंडा बना हुआ है. इसी क्रम में लोग चार धाम यात्रा पर निकले हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.