‘कुंवारी बेगम’ ने बना दिया ऐसा वीडियो, पूरे गाजियाबाद में मच गया बवाल, अलर्ट हुई पुलिस और दौड़ा दी गाड़ियां

0 75

सोशल मीडिया पर तेजी से ‘कुंवारी बेगम’ को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही थी. यह एक यूट्यूबर है, जिसका एक वीडियो विवादों में आ चुका है. इस वीडियो में वह अश्लील बातें कर रही है.

फॉलोअर्स को मास्टरबेट करने का तरीका बताते हुए इसमें बच्चों का इस्तेमाल करने की भद्दी सलाह दे रही है. गाजियाबाद पुलिस तक यह बात पहुंची तो वह अलर्ट हो गई.

आपको बता दें कि ‘कुंवारी बेगम’ का असली नाम शिखा मैत्रेय है. वह गाजियाबाद की रहने वाली है. खुद को एक गेमर भी बताती है. वह ‘कुंवारी बेगम’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. वह यहां पर अपने फॉलोअर्स से भी इंटरेक्ट करती है. उनके सवालों के जवाब देती है, लेकिन जैसे ही उसका ये वीडियो विवादों में आया, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए और यूट्यूब को भी प्राइवेट कर दिया.

जिस विवादित वीडियो में यह यूट्यूबर बात करती दिख रही है, उसमें वह काफी आपत्तिजनक बात कह रही है. इस वीडियो में शिखा मैत्रेय नाम यह यूट्यूबर हस्‍तमैथुन यानि मास्‍टरबेट करने को लेकर ऐसी बात सबके सामने कह रही है, जिसे सुन हर कोई आपत्ति जाहिर कर सकता है.

इस पूरे मामले दीपिका भारद्वाज ने कुंवारी बेगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दीपिका ने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. तो वहीं गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है. यूट्यूबर शिखा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सोशल मीडिया इनवेस्टिगेटर्स ने खुलासा किया कि मेत्रे ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) दिल्ली से स्नातक किया है और वह एक वस्त्र एवं परिधान व्यवसाय में काम करती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.