मोदी अब बन जाएं राष्ट्रपति और योगी प्रधानमंत्री, जानिए ऐसा क्यों बोले राकेश टिकैत

0 125

कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय तक चले किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की यूपी चुनाव में किस तरह की भूमिका होगी?

बीजेपी का विरोध करते हुए क्या वह किसी खास पार्टी को समर्थन देंगे? यूपी चुनाव को लेकर यह बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, राकेश टिकैत साफ शब्दों में कुछ भी बोलते हुए बच रहे हैं। लेकिन एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि जनता बीजेपी को वोट नहीं देने जा रही है। उन्होंने इस दौरान तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी जी अब राष्ट्रपति बनेंगे और योगी को प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए।

चुनाव में गड़बड़ी कर सकती है बीजेपी: टिकैत

राकेश टिकैत ने पंचायत चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी जनता के वोट से नहीं जीतने जा रही है, लेकिन यह गड़बड़ी की कोशिश जरूर करेगी। दूसरे दलों के प्रत्याशियों को सचेत करते हुए टिकैत ने कहा, ”इनको (बीजेपी) को कोई वोट नहीं दे रहा है। ये लोग बेईमानी करेंगे। हमने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वे सचेत रहना, 3-3 वकील तैयार रखना। जब फॉर्म भरे जाएंगे तो यह गड़बड़ करेंगे, पर्चे कैंसल करेंगे। यह हेराभेरी से जीतने की कोशिश करेंगे। जनता की वोट से तो ये जीतेंगे नहीं। जब फॉर्म भरा जाता है, उसमें थोड़ा सा नाम गलत भर दो…, हमने कहा तीन-तीन वकील कर लेना, कौन किसका पर्चा भरता है, यह भी इन्हें पता है, प्रस्तावक रास्ते से गायब हो जाता है।”

योगी बनेंगे पीएम, यूपी कोई और संभालेगा: टिकैत

राकेश टिकैत ने गन्ने की कीमत में वृद्धि को लेकर योगी सरकार को तीसरे नंबर पर बताते हुए कहा कि पहले नंबर पर मायावती रहीं, दूसरे पर अखिलेश हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या योगी दोबारा सीएम बनेंगे? टिकैत ने कहा, ”अरे प्रधानमंत्री बन जाने दो, क्यों प्रदेश में उलझाओ इनको, प्रधानमंत्री बनना चाहिए इनको, इसे तो (मोदी) बीच में जाना है, ये प्रधानमंत्री बीच में हटेंगे, इनको बनना है राष्ट्रपति, योगी जी बन जाएंगे वहां (पीएम), प्रदेश अपना खाली हो जाए, यहां कोई और देखेगा।” यह पूछे जाने पर कि अभी तो कोविंद राष्ट्रपति हैं? टिकेत ने कहा, ‘ये कितने दिन हैं?’

Leave A Reply

Your email address will not be published.