यूपी में हुई हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ से हिरासत में लिया गया

0 215

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu)को चंडीगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है.

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को मौके पर जाने की कोशिश करने वाले सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को रोक दिया गया अथवा हिरासत में ले लिया गया.

पंजाब के राज्‍यपाल निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए प्रदर्शन की सिद्धू ने अगुवाई की. उन्‍होंने और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में पोस्‍टर लहराए और नारेबाजी की.

सिद्धू ने कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की भी मांग की. चंडीगढ़ पुलिस ने सिद्धू और अन्‍य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.