ईडी हिरासत में AIIMS पहुंचे पार्थ चटर्जी, लोग ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे

121

एसएससी घोटाले मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी को जब एयर एंबुलेंस से AIIMS पहुंचाया गया तो अस्पताल के बाहर लोग ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे।

शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। दो दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के बाद टीएमसी नेता ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार की शाम को एसएसकेएम अस्पातल में भर्ती कराया गया था।

कुत्तों के लिए भी अलग फ्लैट

ईडी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करके कहा था कि यह कानून के खिलाफ है। इसके बाद हाई कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया था कि पार्थ को AIIMS में शिफ्ट कर दिया जाए। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तार के बाद से ईडी ने उनकी आय से अधिक संपत्ति के कई मामले उजागर कर चुकी है। डायमंड सिटी में भी उनके तीन फ्लैट थे। यहां एक फुली फर्निश्ड और एयर कन्डिशंड फ्लैट उनके पालतू कुत्तों के लिए था। कहा जाता है कि उन्हें कुत्ते बहुत पसंद हैं।

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनकी करीबी अर्पित मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा उनके आवास से 1 करोड़ रुपये की जूलरी मिली।

बता दें कि पार्थ की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं। इसी बीच दावा किया गया है कि गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश कम से कम चार बार की लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बता दें कि टीएमसी ने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर टीएमसी भी पार्थ पर कार्रवाई करेगी।

Comments are closed.