शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 773 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी 209 अंक लुढ़का, निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का नुकसान

0 125

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार (25 जनवरी) को भारी गिरावट देखने को मिल. सेंसेक्स 770 से ज्यादा अंक गिरकर 60,331 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट देखने मिल रही है. वहीं सिर्फ 8 शेयरों में तेजी रही. अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार में मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी.

सेंसेक्‍स आज सुबह 144 अंक टूटकर 60,835 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 25 अंक टूटकर 18,093 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू की. निवेशकों पर आज शुरुआत से ही बिकवाली हावी दिखी और उन्‍होंने टेक व बैंकिंग कंपनियों में मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सेंसेक्‍स सुबह 11.45 बजे 800 अंक गिरकर 60,200 पर कारोबार करने लगा जबकि निफ्टी 250 अंक टूटकर 17,800 पर पहुंच गया.

निवेशकों को हुआ 4 लाख करोड़ का नुकसान

सेंसेक्‍स इंट्राडे में 800 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ जबकि निफ्टी 17900 से नीचे पहुंच गया था. आज बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा सेक्‍टर में जोरदार सेलआफ दिखा. इंट्राडे में सेंसेक्‍स 60081 तक और निफ्टी 17846 के लेवल तक कमजोर हुआ था. बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेंड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ घट गया.

मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,39,922.47 करोड़ था. जबकि यह आज घटकर 2,76,65,562.72 के करीब दिख रहा है. इंट्राडे में इसमें और गिरावट आई थी. इस लिहाज से निवेशकों को आज 4 लाख करोड़ का झटका लगा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.