शेयर मार्केट में हाहाकार: 1000 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों को एक झटके में ₹4 लाख करोड़ का नुकसान
वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आई। शुक्रवार को BSE-NSE में बड़ी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 2.45 बजे सेंसेक्स 1010.55 अंक (1.71%) टूट कर 58,109.17 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 268.10 अंक यानी 1.52% गिरकर 17,361.70 पर कारोबार कर रहा है।
निवेशकों ने गंवाए 4 लाख करोड़ रुपये
बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 277.58 लाख करोड़ रुपये रह जाने से लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बैंक और फाइनेंस सर्विस की कंपनियों के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई है। निफ्टी बैंक में हैवीवेट और डी-स्ट्रीट पसंदीदा एचडीएफसी बैंक लगभग 2.7 प्रतिशत टूटा है। बता दें कि वैश्विक मंदी के डर से विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजारों से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेच दिए।
इससे पहले दोपहर करीबन 1.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक तक टूट गया और यह करीबन 1.46% तक की गिरावट के साथ 58,236.96 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 263.60 अंक (-1.5%) टूटकर 17,366.20 पर आ गया है। इससे पहले बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 558.59 यानी 0.94% टूटकर 58,561.13 पर ओपन हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 147.55 अंक यानी 0.84% गिरकर 17,482.25 पर खुला था।
इन शेयरों में तेजी
इंट्रा डे में बीएसई पर टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी और इंफोसिस के शेयरों को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, इंफोसिह, सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक जैसे शेयरों में तेजी थी। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, HDFC, कोटक बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, ICICI Bank, Titan, ITC, नेस्ले, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
NSE के TOP गेनर्स और लूजर्स
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर TOP 5 गेनर्स में सिप्ला, अपोलो हाॅस्पिटल, डिविज लैब, टाटा स्टील और हिन्दुस्ता यूनिलीवर के शेयर हैं। तो वहीं, लूजर्स में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, €HDFC,M&M के शेयर हैं।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बृहस्पतिवार को नुकसान के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337.06 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,119.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,629.80 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 90.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,509.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।