PM मोदी के सामने झुक जाते हैं स्पीकर… राहुल के आरोप पर BJP ने दिखाया आईना, जब कैमरे पर ‘पकड़े’ गए

0 78

लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं जब अध्यक्ष से हाथ मिलाता हूं, तो उनके कंधे सीधे रहते हैं, लेकिन जब वे प्रधानमंत्री मोदी से हाथ मिलाते हैं तो झुक जाते हैं.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा भी मचा. राहुल गांधी द्वारा स्पीकर को लेकर की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है.

शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पुरानी फोटो शेयर की, जिसमें दिख रहा है कि तत्कालीन राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के कान में संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला झुक कर कुछ बोल रहे हैं.

शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा, ”राहुल गांधी ने भारतीय मूल्यों के अनुसार वरिष्ठ (उम्र या पद में) के सामने झुकने के लिए अध्यक्ष पर भयानक प्रहार किया. लेकिन, क्या आपको पता है कि अध्यक्ष कब झुके थे? जब राजीव शुक्ला ने सोनिया गांधी के निर्देश पर अध्यक्ष को सदन स्थगित करने का आदेश दिया- वह झुकना होता है.”

दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह परिवार के निर्देशों के प्रति झुकना है, 2012 यह वह समय है, जब संस्थाओं ने वैसे ही झुकना शुरू कर दिया था जैसा उन्होंने 1975 में आपकी दादी इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान किया था.”

दूसरी तरफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी का सदन में जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री सदन के भी नेता हैं. मेरी संस्कृति और संस्कार कहती है कि जो हमसे बड़े हैं, उनको झुककर नमस्कार करो, मुझे यही सिखाया गया है और बराबर वालों से बराबर का व्यवहार करो.”

राहुल गांधी ने अध्यक्ष बिरला से कहा कि वह उनकी बात का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, “लेकिन इस सदन में आपसे बड़ा कोई नहीं है. यहां आपकी बात आखिरी बात होती है. सभी को आपका सम्मान करना चाहिए. मैं आपके सामने झुकूंगा और सारा विपक्ष आपके सामने झुकेगा.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.