सोनिया गांधी को 6 दिन बाद सर गंगा राम अस्पताल से मिली छुट्टी, वायरल संक्रमण की वजह से हुई थीं भर्ती

0 106

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सर गंगा राम अस्पताल में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को वायरल श्वसन संक्रमण के कारण 4 जनवरी को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती कराने के समय सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी वाद्रा भी उनके साथ थीं.

अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर अजय स्वरूप ने एक बयान में कहा था, “सोनिया गांधी जी को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह ‘चेस्ट मेडिसीन’ विभाग में डॉक्टर अरूप बसु और उनकी टीम की निगरानी में भर्ती हैं.” उन्होंने बताया था कि सोनिया गांधी के वायरल श्वसन संक्रमण का उपचार किया जा रहा है.

सोनिया गांधी की तबीयत 3 जनवरी से खराब थी जिस कारण राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रवेश करने पर सात किलोमीटर चलने के बाद मंगलवार शाम दिल्ली लौट आए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.