सीमा हैदर के पत‍ि की भारत आने की हुई तारीख तय! क्‍या अपने बच्चों को PAK ले जाएगा गुलाम? हुआ बड़ा खुलासा

0 114

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की खबर आ रही है. दरअसल, उसने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके वकील डॉक्टर एपी सिंह पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

वह उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर के सेशन कोर्ट में अपनी गवाही देने आ रहे हैं. ग्रेटर नोएडा की अदालत ने गुलाम को अपनी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश जारी दिया है.

गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा के एक सेशन कोर्ट में अपने भारत के वकील मोमिन मलिक की मदद से अपनी पत्नी सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके वकील एपी सिंह के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज करवाया था. मोमिन मलिक हरियाणा के जानेमाने सीनियर वकील हैं. उन्होंने कंफर्म किया कि गुलाम हैदर को गवाही देने को सूरजपुर सेशन कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. गुमाल 10 जून को भारत गवाही देने आ सकते हैं. अगर कोर्ट ने उनकी गवाही मान ली तो तीनों को कम से कम तीन साल की सजा हो सकती है.

गुलाम ने बताया कि उनके वकील मोमिन मलिक के जरिए मानहानी का याचिका दायर किया था, जिसके बाद माननीय अदालत ने शुरुआती बहस सुनने के बाद केस एडमिट किया. कोर्ट ने गुलाम हैदर को अपने सबूत के साथ अगली सुनवाई 10 जून को पेश होने का निर्देश दिया है. कोर्ट के आदेश पर गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने कहा कि यह कानूनी लड़ाई की बड़ी शुरुआती जीत है.

मालूम हो कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर 13 मई को नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत पहुंची थी. वह यहां पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा से शादी रचा ली थी. समय-समय पर दोनों का वीडियो वायरल होते रहता है. अभी हाल ही में सीमा का एख मारपीट वाला एआई का वीडियो वायरल हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.