आफताब से कम ‘दरिंदा’ नहीं है साहिल, निक्की का मर्डर किया, फिर लाश को कार में 40 किलोमीटर घुमाया

0 73

वसई निवासी श्रद्धा वालकर के शव को 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के महरौली इलाके में 300 लीटर के फ्रिज में रखे जाने की वारदात के कुछ महीनों बाद हरियाणा की एक 22 वर्षीय महिला की सनसनीखेज हत्या ने दिल्ली को फिर से हिला दिया है.

ताजा घटना में पीड़िता निक्की यादव का शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में एक ‘ढाबे’ में एक रेफ्रिजरेटर में पाया गया. यह भी प्यार में कड़वाहट आने के बाद हुई हत्या का मामला है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मित्रांव गांव के निवासी आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) की 10 फरवरी को शादी थी. लंबे समय से प्रेम संबंध होने के कारण निक्की यादव (Nikki Yadav) इसका विरोध कर रही थी.

न्यूज18 को सूत्रों ने बताया कि निक्की यादव का गहलोत के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने का प्लान था और फ्लाइट की टिकट भी बुक हो चुकी थी. हालांकि उसे जल्द ही पता चल गया कि साहिल गहलोत किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. निक्की ने गोवा की ट्रिप रद्द करने के साथ ही आरोपी साहिल गहलोत से बात करने का फैसला किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी साहिल ने अपनी प्रेमिका से यह बात छिपाई थी कि उसकी शादी किसी और महिला से तय हो गई है. जब निक्की को उसकी शादी के बारे में पता चला, तो उसकी आरोपी साहिल के साथ तीखी बहस हुई. पुलिस के मुताबिक दोनों 9 फरवरी को दिल्ली में कार से घूम रहे थे. गहलोत की शादी को लेकर बहस छिड़ने पर साहिल ने अपने मोबाइल फोन के डेटा केबल से निक्की यादव का गला घोंट दिया.

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी गेट के पास अपनी कार में निक्की यादव की हत्या करने के बाद आरोपी साहिल ने शव को आगे की सीट पर ही रहने दिया. वह लगभग 40 किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा और मित्रांव गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. इसके बाद साहिल ने शव को अपने ढाबे में एक डीप फ्रीजर में रख दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को छिपाने के बाद साहिल अपने घर चला गया और शादी से पहले हो रहे जश्न में शामिल हो गया. बहरहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई साहिल गहलोत की कार को उसके घर से जब्त कर लिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.