यूक्रेन के शहरों में तबाही, रूस के हमले में सात की मौत
रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है । यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं।
यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा।
उधर पुतिन ने कहा कि यह मिलिट्री ऑपरेशन उनके देश की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है। भारत में भी एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।
रूस का साथ दे रहा बेलारूस
यूक्रेन पर हमला करने में बेलारूस भी रूस का साथ दे रहा है। अब NATO भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ऐसे में यूक्रेन में संकट बढ़ सकता है।
रूस के हमले में सात लोगों की मौत
यूक्रेन के कई शहरों में रूस हमला कर रहा है। जानकारी के मुताबिक मरियुपोल शहर में टैंक देखे गए हैं। एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया है। रूस के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि नौ लोग घायल हुए हैं।
रूस का दावा, नष्ट कर दिए सैन्य एयरबेस
रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया है। वहीं यूक्रेन की सेना ने रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया था। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने टू डू लिस्ट जारी की है।