Reliance AGM 2023: मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी बने रहेंगे
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम (AGM) में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए.
एजीएम का उद्घाटन करने के बाद कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि रिलायंस के निदेशक मंडल में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को शामिल किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सालाना आमसभा (एजीएम) से पहले हुई. इसमें ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी गई.
पिछले साल दिग्गज उद्योगपति 66 वर्षीय मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था. हालांकि, अंबानी जियो प्लेटफार्म्स के चेयरमैन बने रहे. इसके अंतर्गत रिलायंस जियो इन्फोकॉम आती है. आकाश की जुड़वां बहन 31 वर्षीय ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत को नए ऊर्जा कारोबार के लिये चुना गया.
Comments are closed.