1 जनवरी से बदल जाएगा UPI से जुड़ा ये नियम, पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट होगी डबल
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है लेकिन बटन वाला फीचर फोन है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है.
अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट किया जा सकेगा. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगी. पहले यह लिमिट 5 हजार रुपये हुआ करती थी.
क्या है UPI 123Pay?
UPI 123Pay फीचर फोन यूजर्स और सीमित या बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले यूजर्स के लिए एक इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम है. इसके जरिए ऐसे यूजर्स आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. यह सिस्टम 4 तरीके से यूपीआई पेमेंट की सुविधा देता है.
1. IVR नंबर पर कॉल करके-
एनपीसीआई के मुताबिक, फीचर फोन यूजर्स आईवीआर नंबर के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. इसके लिए आपको आईवीआर नंबर (080-45163666, 08045163581 और 6366200200) पर कॉल करना होगा और अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई करवानी होगी. अब आपको कॉल पर दी गई निर्देशों को फॉलो करने के बाद अपनी पेमेंट करनी होगी.
2. फीचर फोन पर ऐप का इस्तेमाल करके
3. मिस्ड कॉल आधारित तरीका
4. साउंड बेस्ड पेमेंट
साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है. हाल ही में वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपीआई सिस्टम के जरिए इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए हैं.