रेव पार्टी केस: शाहरुख के बेटे समेत इन 8 की होगी गिरफ्तारी? NCB ने बताया आगे का एक्शन प्लान

0 273

मुंबई के तट पर समुद्र के बीचों बीच क्रूज जहाज पर रेव पार्टी के भंडाफोड़ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का बड़ा बयान सामने आया है। एनसीबी प्रमुख एनएन प्रधान ने इस कार्रवाई में आगे का प्लान बताया है।

अधिकारियों की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा था। जहां टीम को पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई थी। इस रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एएनआई से बात करते हुए एनसीबी प्रमुख ने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है वे अभी हिरासत में हैं, गिरफ्तारी नहीं की गई है। जैसे ही मेडिकल जांच और पूछताछ होती होती है, उसके आधार पर एनसीबी आगे की कार्रवाई करेगी।

रेव पार्टी में की गई कार्रवाई के बारे में प्रधान ने एएनआई को बताया, “मामले में हम पहले से ही कार्रवाई कर रहे थे और लगातार खुफिया इनपुट लिया जा रहा था। जैसे ही हमे क्रूज जहाज में रेव पार्टी की इन्फॉर्मेशन मिली, हमने कार्रवाई करते हुए क्रूज जहाज में छापेमारी की।”

रेव पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार के बेटे की संलिप्तता के बारे में पूछने पर प्रधान ने कहा, “यह पता लगाना एनसीबी का काम नहीं है कि वे किस घराने या उद्योगपति से ताल्लुक रखते हैं। कौन उद्योगपति का बेटा है और कौन फिल्मस्टार बेटा, हमारी काम समान पैमाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना है और हम उसी आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। इस मामले में जो भी नेटवर्क सामने आएगा, चाहे वो कौन भी हो, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “जहां भी जानकारी मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसका किसके साथ संबंध है। हमारा उद्देश्य नशा मुक्त भारत है।”

प्रधान ने आगे कहा कि चाहे होटल में पार्टी हो या रिहायशी इलाके में, इनपुट आया था और कार्रवाई की गई। वैसे ये कोई नई बात नहीं है। मुंबई हो या कोई अन्य शहरी क्षेत्र एनसीबी ऐसे मामलों मे आगे भी कार्रवाई करता रहेगा”

Leave A Reply

Your email address will not be published.