Jharkhand Government Expansion: झारखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार कल, जानें कौन बनेंगे मंत्री

0 89

बड़ी खबर झारखंड से है जहां गुरुवार को नई सरकार में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक झारखंड में चंपाई सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए दोपहर 2:30 का वक्त निर्धारित किया गया है.

मंत्रिमंडल विस्तार का कार्यक्रम राजभवन स्थित बिरसा मंडप में होगा. मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया जाना है उनके नाम आज शाम तक तय कर दिए जाएंगे. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम मोहम्मद संभावित नाम को लेकर दिल्ली गए हैं. JMM और कांग्रेस दोनों के अंदर अनुभवी और नये चेहरे रेस में शामिल हैं. दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी हेमंत सोरेन से राय मशवरा के बाद कई नाम तय कर दिए गए हैं.

मालूम हो कि झारखंड में कुल मंत्रियों की संख्या 12 होनी है. हालांकि पूर्व की सरकारों में मंत्री का एक पद रिक्त था. माना जा रहा है कि झारखंड में इस बार मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. चंपाई सोरेन की सरकार द्वारा सदन में बहुमत हासिल करने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार करने की चर्चा हो रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.