कांग्रेस महाधिवेशन के मंच से भाई-बहन ने BJP को ललकारा, राहुल बोले- आज तक मेरा कोई अपना घर नहीं

0 96

कांग्रेस (Congress) पार्टी के 85वें महाधिवेशन (85th plenary session) में पार्टी सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) और उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बारे में अपने अनुभवों के बारे में लोगों से बात की. राहुल ने कहा कि काफी फिट होने के बावजूद कन्याकुमारी से कश्मीर की इस यात्रा के दौरान कई ऐसे मौके आए, जब उनको भारी दर्द से जूझना पड़ा था. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी कुछ सीखा. इस यात्रा में उन्होंने देश भर के हर वर्ग के हजारों लोगों से मुलाकात की. राहुल ने कहा कि इस यात्रा में वे किसानों से मिले और उनके दर्द को महसूस किया.

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि आज तक उनके पास अपना कोई घर नहीं है. राहुल ने कहा कि जब 1977 में वे महज 6 साल के थे, तो उनको सरकारी घर छोड़ना पड़ा था. राहुल ने कहा कि ‘मुझे चुनाव के बारे में कुछ नहीं पता था. घर छोड़ने के बारे में मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? तब मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे हैं. तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है… मैं इस बात पर हैरान था. तबसे 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है.’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने संसद में एक उद्योगपति पर हमला किया. मैंने केवल एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी की रक्षा करने में लग गई. वे कहते हैं कि जो अडानी पर हमला करता है, वह देशद्रोही है… अडानी और मोदी एक हैं.’

विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि ‘सावरकर की विचारधारा है कि अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो. हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहे हैं कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है, इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते. इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देशभक्ति है?’ विदेश मंत्री जय शंकर के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है, तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत. इसको कायरता कहते हैं.’

प्रियंका ने बोला BJP पर हमला

रायपुर में पार्टी के 85वें महाधिवेशन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं, जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है. रोजगार, युवाओं के मुद्दों, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए. किस तरह से देश में विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए. प्रियंका ने कहा कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो उसे जनता के सामने लाना और उसके बारे में बताना हमारी जिम्मेदारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.