द‍िल्‍ली से लौटते ही भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, केजरीवाल के पंजाब सीएम बनने की अटकलों के बीच लिया बड़ा फैसला

108

द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ग‍िरने के बाद दावा क‍िया जा रहा है क‍ि अरविंद केजरीवाल अब भगवंत मान को हटाकर पंजाब के सीएम बन सकते हैं.

जब केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों और मंत्र‍ियों की बैठक बुलाई, तब भी इसे लेकर काफी चर्चा हुई. लेक‍िन बाद में पता चला क‍ि यह सिर्फ औपचार‍िक मीटिंग थी, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने द‍िल्‍ली में मदद करने के ल‍िए पंजाब के नेताओं को धन्‍यवाद द‍िया. मगर एक सवाल फ‍िर भी खड़ा था क‍ि आख‍िर पंजाब में इतने दिनों से कैबिनेट की मीटिंग क्‍यों नहीं हो रही है? कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा कर द‍िया क‍ि चार महीने से भगवंत मान ने कैबिनेट मीटिंग नहीं की है. लेकिन द‍िल्‍ली से लौटने के बाद अचानक भगवंत मान ने कैनिबेट मीटिंग बुला ली है.

पंजाब सरकार की ओर से बुधवार को इस बारे में जानकारी दी गई. सरकार की ओर से बताया गया क‍ि पहले कैब‍िनेट मीटिंग 10 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्रियों के दिल्ली इलेक्शन और अन्य जरूरी कामों के व्यस्त होने के कारण चलते कैनिबेट मीटिंग टाल दी गई थी. अब 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक कल यानी 13 फरवरी को चंडीगढ़ सचिवालय में दोपहर 12 बजे होगी.

क्‍यों उठ रहे सवाल

सवाल इसल‍िए है क्‍योंक‍ि इससे पहले भी एक बार कैबिनेट मीटिंग की तारीख बदली गई थी. पहले यह मीटिंग 6 फरवरी को तय की गई थी. उसके बाद इस तारीख को बदलकर 10 फरवरी को कर दिया गया और उसके बाद अब फिर कैबिनेट की बैठक को बदलकर 13 फरवरी कर दिया है. इसे लेकर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल गया. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं का दावा है क‍ि आम आदमी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. इसल‍िए भगवंत मान कैबिनेट की मीटिंग नहीं बुला रहे हैं.

चार महीनों में नहीं हुई कैबिनेट मीटिंग

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने चार महीनों से कैबिनेट मीट‍िंग नहीं हुई है. इससे पहले 8 अक्‍तूबर 2024 को पंजाब कैबिनेट की लास्ट बैठक हुई थी. तब कई अहम फैसले लिए गए थे. लेकिन इसके बाद तमाम नेता द‍िल्‍ली चुनावों में व्‍यस्‍त हो गए, इसल‍िए बार-बार कैबिनेट मीटिंग को टालना पड़ा.

Comments are closed.