पंजाब में AAP को लगा दोहरा झटका, भाजपा में शामिल हुए MP सुशील कुमार और MLA शीतल अंगुराल

0 82

आम आदमी पार्टी (आप) को बुधवार को उस वक्त दोहरा झटका लगा, जब पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम विधानसभा से विधायक शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए.

यह खबर ऐसे समय में आई है, जबकि एक दिन पहले ही 26 मार्च को भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. यह घोषणा शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा में संसदीय चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करने संबंधी बातचीत की अटकलों के बीच की गई है.

पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरणों के चुनाव के अंतिम चरण में, एक जून को होगा. जाखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है.” उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले ‘फीडबैक’ के बाद यह फैसला लिया है.

जाखड़ ने कहा था, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए काम किसी से छिपे नहीं हैं.” भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि पिछले 10 साल में किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.