नीतीश-तेजस्वी ने अपने-अपने नेताओं को बुलाया, BJP प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली रवाना, बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है !

0 159

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच बीजेपी और जेडीयू दोनों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. महागठबंधन की सरकार में सब कुछ सही नहीं होने के संकेत के बीच जहां बीजेपी ने बिहार प्रदेश के आलाकमान को दिल्ली तलब किया है तो वहीं दूसरी ओर पटना में सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी पार्टी के वरीय नेताओं को आवास पर बुलाया है.

गुरुवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम रही रेणु देवी दोनों अचानक से दिल्ली रवाना हो गए वहीं दूसरी तरफ एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में भी सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक पटना में सीएम हाउस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह, बिहार कैबिनेट के मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद हैं और वहां पर इन नेताओं की बैठक चल रही है.

हालांकि इस बैठक को लेकर अभी कुछ तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन एक ही साथ दोनों दलों में तेज हुई गतिविधि और दल के नेताओं का बैठक होना अपने आप में काफी कुछ संकेत दे रहा है. इस बीच पटना में सीएम नीतीश कुमार की आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इस बीच पटना में तेजस्वी यादव और राजद खेमे में भी हलचल बढ़ गई है. तेजस्वी यादव ने अपने करीबी विधायक ओर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.

दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुशील मोदी और सम्राट चौधरी आज रात यानी गुरुवार को ही अमित शाह से मुलाकात करेंगे. शाम 7:30 बजे इन दोनों नेताओं की अमित शाह से मुलाकात हो सकती है. सम्राट चौधरी गुरुवार की शाम को दिल्ली रवाना हुए हैं ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि उनके आने के बाद तीनों नेताओं की मुलाकात होगी. बिहार में बदलते सियासी समीकरण को लेकर यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले बिहार के दोनों पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद भी पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.