पैट कमिंस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, SRH ने 20 करोड़ से ज्यादा में खरीदा

0 172

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाज ने आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 20 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सका है.

इससे पहले इंग्लैंड को पिछले साल टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी. यानी इस ऑलराउंडर को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत में पंजाब ने अपने स्थान जोड़ा था.

साथी खिलाड़ी भी SRH में

बता दें कि पैट कमिंस के साथी खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ गए हैं. सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेविस हेड को खरीदने की होड़ थी. लेकिन अंत में हैदराबाद मैनेजमेंट ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में ट्रेविस हेड को खरीद लिया.ट्रेविस हेड इससे पहले साल 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.