कोरोना की नैचुरल वैक्सीन बनेगा ओमिक्रॉन, एक्सपर्ट बोले- अब खत्म हो जाएगी महामारी!

0 166

दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर एक नई स्टडी की है। इस स्टडी से पता चला है कि जो लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होकर उबर चुके हैं वह डेल्टा वैरिएंट और उसके बाद से संक्रमणों को दूर करने में सक्षम हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामले में कुछ दिनों तक बढ़ोतरी संभव है लेकिन लंबे वक्त की बात करें तो ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत नहीं आने की अधिक संभावना रहेगी और मौत भी बहुत कम होंगे। यह भी बताया गया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट अन्य पिछले वैरिएंट की तुलना में बहुत कम नुकसान पहुंचाएगा।

डेल्टा वैरिएंट की सफाई गुड न्यूज?

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक वायरोलॉजिस्ट एलेक्स सिगल ने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट को हटा रहा है। हो सकता है कि डेल्टा वैरिएंट को हटाना वाकई अच्छी बात हो। हमारी स्टडी से पता चला है कि हम ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ अधिक आसानी से रह सकते हैं। ये वैरिएंट हमें अन्य पिछले वैरिएंट की तुलना में बहुत कम नुकसान पहुंचाएगा।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक महामारी विज्ञानी कार्ल पियर्सन ने कहा है कि हालांकि ये रिपोर्ट शुरुआती हैं लेकिन यह सच है कि ओमिक्रॉन आता है तो तेजी से फैलता है और डेल्टा वैरिएंट का सफाया होने लगता है। येल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक महामारी वैज्ञानिक नाथन ग्रुबॉघ ने कहा है कि हम कनेक्टिकट में एक ही पैटर्न देख रहे हैं। हम देख रहे हैं कि ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है और डेल्टा के मामले कम होते जा रहे हैं।

ओमिक्रॉन वैरिएंट में हाई लेवल के एंटीबॉडी?

वैज्ञानिकों ने अबकी ओमिक्रॉन वैरिएंट से उबर गए लोगों पर अपनी स्टडी की और पाया कि इन लोगों में हाई लेवल के एंटीबॉडी थे। ये एंटीबॉडी डेल्टा जैसे खतरनाक वैरिएंट के खिलाफ भी बेहद प्रभावी साबित हुए। ऐसे में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इस घातक महामारी के खत्म होने का कारण बन सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है यह देखना बाकी है कि बिना टीकाकरण वाले लोगों पर क्या असर होता है अगर वह ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होते हैं। भले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा का सफाया कर दे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कई पीढ़ियों तक सुप्रीम बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.