दिल्ली में लौट आया Odd-Even, सारे स्कूल भी बंद… प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

0 125

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सोमवार को हाई लेवल मीटिंग हुई.

दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में प्रदूषण से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में लिए गए फैसलों की दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी.

जानें केजरीवाल सरकार ने लिए कौन-कौन से अहम फैसले

-केजरीवाल सरकार ने दिवाली के बाद से एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है. सरकार ने 13 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन लागू करने का ऐलान किया है.

-केजरीवाल सरकार ने हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. लेकिन 10वीं और 12वीं यानि की जिनके बोर्ड के पेपर हैं, उनके लिए स्कूल खुले रहेंगे. कैसे इस फैसले को लागू किया जाएगा. इसको लेकर कल एक मीटिंग की जाएगी. हालांकि पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक के लिए पहले ही बंद कर दिया था.

-दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी इलाकों में पटाखों की खरीद-बिक्री को रोकने के लिए 210 पुलिस टीमों का गठन किया है.

-प्रदूषण फैला रही गाड़ियों का चालान काटा गया है. अभी तक कुल 74 लाख रुपये जुर्माने से वसूले गए हैं. वहीं 12,769 जगहों का निरीक्षण किया गया.

-दिल्ली के अंदर भारी माल वाहक चलने पर प्रतिबंध लगेगा. हालांकि आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को एंट्री दी जाएगी.

-दिल्ली में डीजल वाहनों पर बैन लगेगा. बता दें कि दिल्ली में पहले से ही ग्रैप-4 लागू किया गया है. जिसके तहत पहले से ही कई पाबंदियां लगी हुई हैं.

बता दें कि आज दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है. सीएक्यूएम ने एनसीआर के नागरिकों से जीआरपी को लागू करने में सहयोग करने की अपील की है और कहा है कि बच्चे, बुजुर्ग और सांस, ह्रदय, मस्तिष्क संबंधी या अन्य पुरानी बीमारियों वाले लोग बाहर गतिविधियों से बचें और संभव हो तो घर के अंदर ही रहें. दिल्ली में आज सुबह 6 बजे के करीब कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.