नीतीश कुमार बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान

0 138

नीतीश कुमार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक ऐलान किया गया. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया है.

बीजेपी के साथ जाने के News 18 India के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा, ‘यह बीजेपी का प्रोपगेंडा है. राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता, असहमति होती है.’

उन्होंने आगे कहा, जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. नीतीश कुमार जनवरी महीने में जानजागरण के लिए निकलेंगे. झारखंड से इसकी शुरुआत होगी. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.