नीट पेपर लीक मामले में CBI ने कमर कसी, एक और FIR दर्ज, नए सिरे से जांच शुरू : सूत्र

0 88

NEET एग्जाम पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तेजी से कदम बढ़ाते हुए जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इसके तहत ताजा एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

सीबीआई अब पटना और गुजरात पुलिस से FIR की कॉपी और केस डायरी लेकर मामले की जांच करेगी. सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) में सामने आई कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, चीटिंग की जांच सीबीआई को शनिवार रात को ही सौंपी गई है.

सूत्र कहते हैं कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘रेफरेंस’ पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. एक बार फिर बता दें कि करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय को इन तमाम चीटिंग और अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी है.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5 मई को हुई एनईईटी-यूजी में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, चीटिंग के कुछ मामले सामने आए हैं. इससे पूर्व पेपर लीक मामले में लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच केंद्र ने NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.