चन्नी के ‘UP-बिहार के भैया’ बयान पर PM मोदी ने किया पलटवार, कही ये बात

0 107

पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाजिल्का में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला.

CM चन्नी के ‘UP-बिहार के भैया’ बयान किया पलटवार

पीएम मोदी ने पंजाब के सीएम चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भैया’ वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?’

‘जो दिल्‍ली में घुसने नहीं देना चाहते वो मांग रहे वोट’

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आयुष्मान भारत योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिल रहा है. आयुष्मान भारत कार्ड से पंजाब का नागरिक हिंदुस्तान में कहीं भी जाएगा उसको इलाज मुफ्त मिलेगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक और दुख की बात है कि अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है भोपाल, अहमदाबाद, लखनऊ जाएंगे तो आपका इलाज हो जाएगा, लेकिन दिल्ली जाएंगे जहां मुख्यमंत्री जो बैठे हैं वो दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए मना कर देंगे. क्योंकि इस योजना के साथ वो जुड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. क्या ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?’

NDA की जीताना चाहता है पंजाब: पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘इस चुनाव में पंजाब में ये मेरी आखिरी सभा है. मैं बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में गया हूं. पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज उठ रही है, भाजपा को जीताना है, NDA को जीताना है.पंजाब में डबल इंजन की सरकार बनाना है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार मतलब, पंजाब का इस दशक में सबसे तेज विकास. पंजाब से रेत माफिया, ड्रग माफिया की विदाई. पंजाब की औद्योगिक इकाइयों में नई ऊर्जा. पंजाब के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के नए मौके.’

पंजाब में ढुलमुल रवैये वाले लोग नहीं चाहिए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा पंजाब सीमावर्ती राज्य है. इस पर सीमापार से हमेशा नापाक नजरें बनी रहती हैं, गड़ी रहती हैं. इसलिए यहां जो सरकार बनेगी वो राष्ट्र प्रथम, Nation First की प्रतिबद्ध सरकार होनी चाहिए, ढुलमुल रवैये वाले लोग नहीं होने चाहिए.’

आप को बताया कांग्रेस की ‘पार्टनर इन क्राइम’

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है.’

झूठ बोलने के महारथी हैं ये: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये झूठ बोलने के महारथी हैं. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को गाली देते हैं. दिल्ली में जाओ तो पंजाब के किसानों को गाली दो और यहां आओ तो किसानों को गले लगाने की बात करों. ये फरेब चलेगा क्या?’ उन्होंने आगे कहा, ‘बात इतनी ही नहीं है, इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं. इनके पुराने विश्वस्त साथी रहे और कवि और चिंतक होने के नाते देश भर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश भर में युवा पीढ़ी उनका इंतजार करती है. ऐसे इंसान ने कल कह दिया और जो आरोप लगाया है वो बहुत खतरनाक है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.