मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेत्री सुमैया हाउस अरेस्ट, नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन की थी तैयारी

0 124

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेत्री सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सुमैया बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में थी।

वह 200 लोगों के साथ कानपुर में पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन के लिए 1090 चौराहे जा रही थी।

सुमैया ने हाउस अरेस्ट की सूचना खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने आज फिर मेरे घर को छावनी बनाया है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह का कहना है कि सुमैया राणा कानपुर में हुई हिंसा को लेकर अपने समर्थकों के साथ 1090 चौराहे पर ज्ञापन देने की ज़िद पर अड़ी थी। उनसे कहा गया कि घर पर ही ज्ञापन दे दे। पर वो नहीं मानी जिस पर उन्हें घर के अंदर ही नज़रबंद कर दिया गया है ।

दरअसल नूपुर के बयान को लेकर कानपुर में शुक्रवार को हिंसा हुई। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, बम चले और कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। इसके बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.