मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन क्रैश, खराब मौसम के कारण हादसा, 3 घायल
मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चार्टर प्लेन के क्रैश होने से 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. इन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा एयरपोर्ट के रनवे 27 पर हुआ और शुरुआती जांच में इसे ओवर शूट का मामला बताया जा रहा है. इसमें कोई वीआईपी सवार नहींं था. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि शाम करीब पांच बजे घटना के समय भारी बारिश के साथ दृश्यता 700 मीटर थी. विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए संचालित वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल परिचालन उड़ान में छह यात्री और दो चालक दल के सदस्य थे.
डीजीसीए के सूत्रों का कहना है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है. इस हादसे के कारण एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को फिलहाल रोका गया है. इस निजी प्लेन में 2 क्रू मेंबर के साथ 6 यात्री सवार थे जिसमें एक डेनमार्क का नागरिक था. यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, इसमें प्रायवेट प्लेन बुरी तरह खराब हो गया है.
विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचा था प्लेन, रनवे पर उतरते समय हुआ हादसा
सूत्रों ने बताया कि यह निजी प्लेन विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचा था और यह हादसा उतरने के समय हुआ. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. यह वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान बताया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर थी. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.