‘पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत मेरे पीछे…’, सीएम शिंदे ने इस्तीफे की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

0 145

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने साफ किया है कि इस्‍तीफे को लेकर हो रही बातें केवल अफवाह है और यह सब कांग्रेस फैला रही है.

उन्‍होंने कहा कि अजित पवार पीएम नरेंद्र मोदी से प्रभावित थे, इसलिए उन्‍होंने बड़ा कदम उठाया है. उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र का घटनाक्रम देखकर एनसीपी और अन्‍य विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. उन्हें अपनी पार्टी की हालत को देखना चाहिए अपने घर को देखना चाहिए वो घर अब टूट गया है. राजनीति में समीकरण संख्या बल पर चलता हैं हमारी पार्टी को मिलकर 200+ विधायक हो गए हैं.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की ताकत मेरे पीछे है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अजित पवार के शामिल होने के बाद शिवसेना विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. अजित पवार के राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद हमारी सरकार और मजबूत हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष, शिवसेना विधायकों में असंतोष होने की अफवाहें फैला रहा है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने विश्वास में लेकर यह किया और हम बाला साहेब की विचारधारा और हिंदुत्‍व को आगे ले जा रहे हैं.

सरकार तो दिन पर दिन मजबूत हो रही है, वो अपना घर देखें

एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब ये सरकार नहीं बनी थी, तब से विपक्ष कह रहा है कि सरकार चली जाएगी, सीएम जाएगा. ये सब बातें अफवाह हैं. ये डबल इंजन की सरकार है जो दिनों दिन मजबूत हो रही है. हमारे विकास के कार्य देखकर अजित पवार प्रभावित हुए और वे सरकार में शामिल हो गए. विपक्ष को अपना घर देखना चाहिए, वो घर टूट रहा है. महाराष्‍‍‍‍ट्र सरकार और अधिक मजबूती के साथ प्रदेश का विकास करेगी. हमारे सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ कल भी बात हुई है. सबका समर्थन हमारे साथ है.

अजित दादा पीएम मोदी से प्रभावित, प्रदेश के विकास को देखकर साथ आए

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्‍ट्र सरकार को पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला हुआ है. यह डबल इंजन की सरकार है और बीते एक साल में यहां कई बड़े विकास कार्य हुए हैं. इसे देखकर ही अजित दादा को भरोसा हुआ है कि गठबंधन में आने से प्रदेश का विकास होगा. यह फैसला हम सबने मिलकर लिया है. राज्‍य के भलाई के फैसलों पर केंद्र सरकार भी तुरंत सहमति देती है और तेज गति से विकास हो रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.