मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत आज, यहां जानिए भगवान शंकर के पूजन का शुभ मुहूर्त व विधि

0 159

मासिक शिवरात्रि व प्रदोष व्रत शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखते हैं। माघ मास में मासिक शिवरात्रि व प्रदोष व्रत आज यानी 30 जनवरी को हैं। माघ महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि को माघ शिवरात्रि के नाम से भी जानते हैं।

यह दोनों व्रत एक ही दिन पड़ने से इस दिन का महत्व हढ़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि व प्रदोष व्रत करने वालों को भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है और मन की मुरादें पूरी होती हैं।

माघ शिवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त-

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 30 जनवरी, रविवार शाम 05 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 31 जनवरी, सोमवार को दोपहर 02 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी। मान्यता है कि मासिक या माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा रात्रि के पहर में की जानी चाहिए।

पूजन का समय-

30 जनवरी को रात 11 बजकर 38 मिनट से देर रात 12 बजकर 52 मिनट के बीच भगवान शंकर की पूजन का मुहूर्त बन रहा है।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त-

माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 जनवरी को रात 08 बजकर 37 मिनट पर प्रारंभ होगी। यह 30 जनवरी को शाम 05 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी। प्रदोष व्रत के पूजन का शुभ मुहूर्त 30 जनवरी को शाम 06 बजे से रात 8 बजकर 05 मिनट तक रहेगा।

पूजा- विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।

स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

अगर संभव है तो व्रत करें।

भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें।

इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

भगवान शिव को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

भगवान शिव की आरती करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.