नवंबर में इन राशियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ेगा बैंक बैलेंस, मिलेगी नई नौकरी

0 123

नवंबर का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में यह महीना जहां कुछ लोगों के लिए बेहद शानदार रहने वाला है, तो वहीं कुछ लोगों को इस महीने में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी. नवंबर का महीना आपके लिए कैसा होने वाला है, आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से.

मेष – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि वालों के जातक को नवंबर का महीना जीवन में तरक्की के मार्ग खोलने एवं मनचाही सफलता देने वाला साबित होगा. इस माह आपके कई अटके कार्य पूरे हो सकते हैं. साथ ही सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग भी बनेंगे. आमदनी में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.

वृषभ – इस राशि वालों को करियर में उतार चढ़ाव प्राप्त हो सकता है. आय में बढ़ोतरी के साथ प्रेम संबंधों में तनाव और टकराव की स्थिति बनेगी. सेहत का खास ख्याल रखना होगा.

मिथुन – इस राशि वाले जातक के लिए नवंबर का महीना शुभता और सौभाग्य वाला है. आपके लिए लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे. विदेश यात्रा की योजना सफल हो सकती है. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रहेंगी

कर्क – इस राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है. करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. अच्छी नीतियों को छूने की कोशिश में सफल होंगे. वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा

सिंह– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वालों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी और उम्मीद से कम फल देने वाली रहे, लेकिन अंत मे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होगी. इस महीने धन निवेश करने से बचें.

कन्या – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातकों को नई जॉब मिलेगी. आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. व्यवसाय से भी अच्छा लाभ होगा.

तुला – इस राशि वाले जातकों को नवंबर में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी. पूरे महीने तक आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. बेरोजगारों को भी रोजगार मिलने के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक– इस राशि वाले जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी अच्छे अनुभव प्राप्त करेंगे. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी और कार्यों में सफलता मिलेगी.

धनु– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि वाले जातकों के लिए यह महीना अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद रहने वाला है. छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे. यह महीना आपको लाभ प्रदान करेगा. दोस्तों के साथ समय अच्छा बिताएंगे. सेहत में सुधार होगा.

मकर – इस राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मध्यम फलदायी रहने वाला है. आप अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे. आर्थिक तौर पर भी यह महीना लाभदायक रहेगा. आपके मन की इच्छाएं पूरी होंगी.

कुंभ– इस राशि के जातकों को नवंबर के महीने में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी. प्रेम संबंधों में मधुरता के चलते खुलकर खर्च करेंगे. धन लाभ होने के योग भी बनेंगे.

मीन – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है. सेहत की वजह से मानसिक तनाव रहेगा. जीवन ऊर्जा में कमी महसूस होगी. विदेश यात्रा के योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. करियर के लिए यह महीना बढ़िया रहने वाला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.