मुसलमानों एक हो जाओ, चलो दुश्मन को खत्म करते हैं और…खामेनेई ने खाई कसम, इजरायल को फिर धमकाया

0 59

दुनिया के मुसलमानों एक हो जाओ, हमें दुश्मनों के खिलाफ एकजुट होकर रहना होगा… ईरान के सुप्रीम लीडर ने हसन नसरल्लाह की याद में शुक्रवार को ग्रैंड मस्जिद में हुंकार भरी. इजरायल-ईरान जंग के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई ने एक बार फिर नेतन्याहू को धमकाया है.

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने तेहरान में जुमे की नमाज अदा की. सुप्रीम लीडर ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर श्रद्धांजलि देने के लिए नमाज अदा की. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह एक इजरायली हवाई हमले में मारा गया था. नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई पहली बार पब्लिकली ग्रैंड मस्जिद में दिखे. इस दौरान नमाजियों को संबोधित करते हुए सुप्रीम लीडर खामेनेई ने दुनिया के मुसलमानों के एकजुट रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कुरान की नीति मुसलमानों के लिए यही है कि इस्लामी सरकारें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें. अल्लाह के बताए रास्ते पर चलें. साथ ही उन्होंने इजरायल पर फिर हमला करने की धमकी दी.

इजरायल संग जंग में उतर चुके ईरान के सुप्रीम लीडर ने दुनिया के मुस्लिम देशों को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर आपमें ये एकजुटता है, तो खुदा का आशीर्वीदा आपके साथ है और आप अपने दुश्मनों पर फतह हासिल करेंगे.’ सुप्रीम लीडर ने इजरायल के खिलाफ इस जंग में अरब के मुसलमानों से भी आग्रह किया और कहा कि इजरायल के खिलाफ जंग में हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि मैं अरब के मुसलमानों से कह रहा हूं कि हमारा साथ दो. लेबनान के लिए हम सबकुछ करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो इजरायल पर हम फिर हमला करेंगे. बता दें कि खामेनेई ने करीब पांच साल पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पहली बार जुमे की नमाज अदा की है.

खामेनेई ने कहा कि फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है. फिलिस्तीन को जमीन वापस लेने का हक है. ईरान से लेबनान तक मुसलमान एकजुट हो जाएं. मस्जिद में संबोधन के दौरान सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि ईरान का दुश्मन फिलिस्तीन, लेबनान, इराक, मिस्र, सीरिया और यमन का दुश्मन है. दुश्मन हर जगह एक खास तरीके से काम कर रहा है, लेकिन ऑपरेशन रूम एक ही है और वे वहीं से आदेश लेते हैं. अगर दुश्मन को एक देश से राहत मिलती है, तो वह दूसरे देश में चला जाता है. फिलिस्तीनी लोगों को उस दुश्मन के खिलाफ खड़े होने का हक है, जिसने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उनके जीवन को बर्बाद कर दिया है. फिलिस्तीनियों का बचाव करना जायज़ है और उनकी मदद करना भी जायज़ है.

दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए हजारों लोग तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में जमा हुए, जहां नसरल्लाह का एक बड़ा पोस्टर लगाया गया था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, नमाजियों ने हिजबुल्लाह के समर्थन में नारे लगाते हुए लेबनानी और फिलिस्तीनी झंडे लहराए. कई लोगों ने नसरल्लाह और सुलेमानी दोनों के पोस्टर भी पकड़े हुए थे. ख़ामेनेई ने नसरल्लाह की हत्या के जवाब में पिछले दिनों इज़राइल पर मिसाइल हमले का आदेश दिया था. ईरानी मिसाइल हमले में करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं और इसे नसरल्लाह और ईरान से जुड़ी अन्य प्रमुख हस्तियों की मौत का बदला बताया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.