कहानी उस मौलाना की, जिसने 130 महिलाओं से किया निकाह, पैदा किये 203 बच्चे

0 85

आज के समय में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई देश कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कई जगहों पर लोग खुद ही इतने बिजी हो चुके हैं कि वो बच्चे पैदा करने से कतराने लगे हैं.

ऐसे देशों में साउथ कोरिया भी शामिल है. इस देश में लोगों के पास बच्चे पैदा करने का समय ही नहीं है. उनके मुताबिक़, बच्चे पैदा करने के बाद वो उनकी परवरिश नहीं कर सकते. इस कारण वो बच्चे ही पैदा नहीं करते.

लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एक या दो नहीं बल्कि सैंकड़ों बच्चे पैदा करने से नहीं हिचकते. आज हम आपको एक ऐसे ही मौलाना के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सेंट्रल नाइजर स्टेट के रहने वाले मोहम्मद बेल्लो अबूबकर के बारे में. अब ये मौलाना इस दुनिया में नहीं है. इसके बाद भी लोग उन्हें अजीबोगरीब वजह से याद करते हैं.

मानते थे अल्लाह का फरमान

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बुबकर ने कहा था कि कई लोग एक पत्नी से ही परेशान हो जाते हैं. लेकिन उन्हें अल्लाह ने ऐसी शक्ति दी थी जिसकी वजह से वो 130 बीवियों को संभाल पाए. उनकी ज्यादातर पत्नियां उनके पास उपदेश लेने आती थी. अपनी स्टूडेंट्स से ही मौलाना शादी करते गए. जब इतनी शादियां करने की वजह से अबूबकर को अरेस्ट किया गया था, तब उनकी पत्नियों ने उन्हें सपोर्ट किया और जेल से रिहा करवाया. हालांकि, जीते जी अबूबकर ने किसी और को सौ शादी ना करने की सलाह दी थी. उनके मुताबिक़, ये अल्लाह द्वारा सिर्फ उन्हें दिया गया मिशन था, जिसे उन्होंने पूरा किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.