कन्या रा​शि में अस्त होगा मंगल, इन राशिवालों की लाइफ में कर सकता है अमंगल, हो जाएं सावधान!

0 237

धरती पुत्र के नाम से जाने जानेवाला मंगल ग्रह कन्या राशि में 24 सितंबर को अस्त होने वाला है. मंगल का अस्त 5 राशि के जातकों के जीवन में अमंगल कर सकता है.

उन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. ज्योतिषशास्त्र में मंगल को साहस और पराक्रम का प्रतीक माना जाता है. मंगल के शुभ प्रभाव से लोगों में साहस और पराक्रम बढ़ता है. हालांकि अभी मंगल के अस्त होने से कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है क्योंकि इस दौरान उसका प्रभाव कम हो जाता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं ​कि कन्या में मंगल के अस्त होने से किन राशियों का अमंगल हो सकता है? उन पर क्या अशुभ प्रभाव हो सकता है?

मंगल अस्त 2023: 5 राशियों के लिए होगा अमंगल

मेष: आपकी राशि के स्वामी ग्रह मगल हैं और मंगल के अस्त होने से आपकी राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूत है. आपके जीवन में कुछ संकट आ सकते हैं, जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं. खासकर आपको करियर के प्रति सावधान रहना होगा. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को सतर्कता से काम करना होगा. काम का दबाव आपको तनाव दे सकता है, जिसका प्रतिकूल असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है. इस दौरान आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. आप अपने क्रोध पर काबू रखें.

वृष: मंगल के अस्त होने से आपकी आमदनी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों का मन काम से उचट सकता है, हालांकि आपको काम में गलतियों से बचना चाहिए. नौकरी में की गई गलतियों का करियर पर बुरा प्रभाव हो सकता है. इस दौरान आप काफी मेहनत करेंगे, लेकिन मन के मुताबिक सफलता प्राप्त नहीं होगी. इससे आपका मन खिन्न होगा. आप अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखें.

कर्क: अस्त मंगल आपकी राशि के लोगों के लिए अमंगलकारी साबित हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपका लक्ष्य पूरा नहीं होगा. इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है. वर्कप्लेस पर अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें ताकि सहकर्मियों के साथ मतभेद न हो, नहीं तो आपको असहयोग का सामना करना पड़ सकता है. यात्रा के दौरान सावधान रहें, आपको कोई हानि हो सकती है. सामान की सुरक्षा करें.

सिंह: मंगल के अस्त होने के कारण आपकी राशि के लोगों के कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं. खासकर बिजनेस करने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो सकती है. यह आपके लिए घाटे का भी कारण बन सकता है. आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें इच्छा के अनुसार सफलता की प्राप्ति नहीं होगी, जिससे आप दुखी होंगे. व्यापार में नई योजनाएं लागू न होने से आपको घाटा हो सकता है, धन हानि से आर्थिक पक्ष कमजोरी होगा.

धनु: मंगल आपके कार्यों को प्रभावित करेगा. आप जिन योजनाओं को सफल बनाना चाहते हैं, उसमें दिक्कतें आ सकती हैं. सफलता पाने के लिए आपको एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ेगा. काफी मेहनत के बाद ही कामयाबी मिल सकती है. करियर के लिए यह समय काफी चुनौतिपूर्ण हो सकता है. मंगल के दुष्प्रभाव के कारण आपका जीवन थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.