महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, लोकल ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठीं 4 बोगियां, फायर ब्रिगेड मौके पर
महाराष्ट्र में सोमवार को न्यू आष्टी से अहमदनगर जा रही लोकल ट्रेन के पांच डिब्बों में आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब तीन बजे नारायणदोह और अहमदनगर सेक्शन के बीच हुई.
रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आग सबसे पहले गार्ड-साइड ब्रेक वैन में लगी और तेजी से बगल के चार डिब्बों में फैल गई. हालांकि, आग आगे फैलने से पहले सभी यात्री ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.
राहत की बात यह है कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची है क्योंकि आग फैलने से पहले ही ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे.
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ट्रेन के अन्य हिस्सों में फैलने से पहले आग पर काबू पा लिया. अग्निशमन दल के अलावा, बचाव दल को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए दौंड से रेलवे दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) को भी साइट पर भेजा गया था.