Magh Gupt Navratri 2024: इस तारीख से शुरू हो रही है माघ गुप्त नवरात्रि, जानें घट स्थापना शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
नवरात्रि का पावन पर्व साल में चार बार आता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के बारे में जानकारी होती है. आपको बता दें कि इन दोनों नवरात्रि के अलावा माघ माह और अषाढ़ माह में भी नवरात्रि होती है.
माघ माह में होने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) के नाम से जानते हैं. माघ गुप्त नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा पूरे नौ दिनों तक की जाती है. नवरात्रि का पर्व बेहद शुभ और पावन होता है. आखिर कब मनाई जाएगी माघ माह की गुप्त नवरात्रि? क्या है घट स्थापना का मुहूर्त और पूजा विधि के नियम, जानिए यहां ज्योतिषाचार्य और हस्तरेखाशास्त्री पंडित विनोद सोनी पौद्दार से…
माघ माह गुप्त नवरात्रि कब है
पं. विनोद सोनी पौद्दार कहते हैं कि प्रत्येक नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा विधि-विधान से की जाती है. इस बार माघ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी 2024 शनिवार के दिन हो रही है. इस नवरात्रि में भी मां शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. साथ ही गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या और शक्ति की देवियां तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुनेश्वथरी, छिन्नवमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी की भी गुप्त तरीके से पूजा-उपासना की जाती है. इस बार गुप्त नवरात्रि पर रवियोग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, जिससे मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने वालों को कई गुना अधिक फल प्राप्त होगा.
माघ माह गुप्त नवरात्रि की पूजा विधि
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की गुप्त रूप से पूजा की जाती है. इसमें विशेष इच्छापूर्ति और सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा करने के साथ हीअनुष्ठान किया जाता है. इस नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने का भी विशेष महत्व माना गया है. इसमें तांत्रिक, अघोरी तंत्र-मंत्र और सिद्धि प्राप्त करने के लिए दुर्गा जी की साधना की जाती है. माघ माह के गुप्त नवरात्रि में चैत्र और शारदीय नवरात्रि की ही तरह घट स्थापना की जाती है. सुबह और शाम की पूजा में दुर्गा मां को आप बताशे और लौंग का भोग अवश्य लगाएं. श्रृंगार की सामग्री भी अर्पित करें. सुबह और शाम के समय दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. ‘ॐ शं श: दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का जाप करने से जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं.
इन बातों का रखें खास ध्यान
गुप्त नवरात्रि में पूजा करते समय विशेष बातों का ध्यान रखा चाहिए. सुबह और शाम में नियमित रूप से दुर्गा जी की पूजा करें. एक बात का ध्यान रखें कि पूजा किसी को बिना बताए गुप्त तरीके से और घर के किसी गुप्त स्थान में ही करें.
माघ गुप्त नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त
10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को शुरू हो रही माघ गुप्त नवरात्रि के लिए घट स्थापना की शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 10 मिनट से सुबह 8 बजकर 2 मिनट तक है.