MP Election 2023: बीजेपी की 5वीं लिस्ट, 92 प्रत्याशियों को दिया मौका, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

0 157

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. 5वीं सूची के मुताबिक, 92 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने गुना और विदिशा सीट होल्ड कर दी है.

बता दें, प्रत्याशियों का फैसला 20 अक्टूबर को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया गया. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर की शाम दिल्ली पहुंचे थे. बैठक के बाद वे देर रात भोपाल रवाना हो गए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी थे. बताया जाता है कि बीजेपी ने कांग्रेस की सूची आने के बाद कई सीटों पर दोबारा मंथन किया.

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने चार सूचियां जारी की थीं. इन चारों सूचियों में 136 उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी से टिकट दिया गया है. इससे पहले पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई थी. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के समर्थकों को भी मौका दिया है. पार्टी सिंधिया समर्थक इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी और हरदीप सिंह डंग को टिकट दे चुकी है.

कौन किसके सामने ठोक रहा ताल

हाई प्रोफाइल सीटों पर मुकाबले की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने बीजेपी के जिला अध्यक्ष बंटी साहू हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से विधानसभा चुनाव का टिकट मिला है. उनके सामने राजेंद्र भारती ताल ठोक रहे हैं. इंदौर क्रमांक-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस ने एक बार फिर वर्तमान विधायक संजय शुक्ला पर भरोसा जताया है.

इसी तरह अटेर विधानसभा से मंत्री अरविंद भदौरिया के सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे हैं. लहार विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के सामने अम्बरीष शर्मा मैदान में हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री लखन सिंह के सामने बीजेपी के मोहन सिंह राठौड़ अपनी किस्मत आजमाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने कांग्रेस ने लखन सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को एक बार फिर चुरहट से टिकट दिया है. उनके सामने बीजेपी के विधायक शरतेंदू तिवारी हैं. जबलपुर पश्चिम में बीजेपी के वरिष्ठ सांसद राकेश सिंह का सामना इस बार मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री तरुण भनोट से होने जा रहा है. भाजपा ने सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस ने एक बार फिर अपने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को खड़ा किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.