योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, जानें कौन-कौन बना मंत्री

0 88

उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंगलवार शाम को पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसमें चार मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के एमएलसी दारा सिंह चौहान तथा साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा शामिल रहे.

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट विस्तार पर SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

उत्तर प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर RLD विधायक और नए मंत्री अनिल कुमार ने कहा, “मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया गया है. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा…”

Leave A Reply

Your email address will not be published.