IPL 2023: ₹5.75 करोड़ का LSG का यह खिलाड़ी 9 मैचों में 55 रन भी नहीं बना पाया

0 1,231

आईपीएल 2023 के सोमवार के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ (RCB vs LSG) 126 रन के मामूली से स्‍कोर को भी चेज नहीं कर सकी.आमतौर पर टी20 क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने में मिलता है लेकिन लखनऊ के अटल बिहारी स्‍टेडियम में हुए इस मैच में गेंद और बल्‍ले के संघर्ष में बल्‍लेबाजी संघर्ष करते हुए आए.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 20 ओवर्स में महज 126 रन का स्‍कोर ही खड़ा कर सकी. विकेट स्‍लो जरूर था लेकिन हर किसी को उम्‍मीद थी कि LSG अपने घरलू मैदान पर 127 रनों के टारगेट का हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 18 रन से मैच हार गई .

पारी की पहली ही गेंद से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. ज्‍यादातर स्‍थापित बल्‍लेबाजों ने विकेट पर रुककर संघर्ष की जे़हमत नहीं उठाई और आरसीबी के गेंदबाजों के आगे समर्पण कर दिया. क्रुणाल पंड्या, दीपक हूडा, मार्कस स्‍टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे स्‍थापित खिलाड़ी नाकाम रहे और LSG की टीम 19.5 ओवर में महज 108 रनों पर ही ढेर हो गई. एलएसजी को सबसे सर्वाधिक निराश तो दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने किया था. टीम ने अच्‍छे प्रदर्शन की आस में उन्‍हें 5.75 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में रिटेन किया था लेकिन वे अब तक दोहरी रनसंख्‍या तक भी नहीं पहुंच पाए हैं.

9 मैचों में बना पाए महज 53 रन

दीपक हूडा ने 9 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए IPL 2023 में अब तक महज 55 रन (औसत 6.62, स्‍ट्राइक रेट 89.83 )बनाए हैं और 17 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. इस दौरान वे केवल दो बार दोहरी रनसंख्‍या तक पहुंच पाए हैं. जाहिर है, एलएसजी ने ऐसे प्रदर्शन की उम्‍मीद में तो दीपक को रिटेन नहीं किया था. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में वे 17, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 2, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 9, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 2, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 2, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ नाबाद 11 और आरसीबी के खिलाफ सोमवार के मैच में महज 1 रन ही बना पाए.

आईपीएल के 104 मैचों में बनाए हें 1289 रन

आईपीएल में रिकॉर्ड की बात करें तो दीपक हूडा ने 104 मैचों में अब तक 18.68 के औसत से 1289 रन बनाए हैं, इस दौरान 64 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. दीपक वर्ष 2015 से आईपीएल में खेल रहे हैं और किंग्‍स इलेवन पंजाब, राजस्‍थान रॉयल्‍स तथा सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनि‍धित्‍व कर चुके हैं.हूडा 10 वनडे और 21 टी20 मैचों में भी भारत की ओर से खेल चुके हैं और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी उनके नाम पर दर्ज है. ODI में 25.5 के औसत से 153 और T2oI में 30.66 के औसत से 368 रन उन्‍होंने बनाए हैं. टी20 में 104 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है. वनडे में तीन और टी20 में छह विकेट वे हासिल कर चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.