वरुण गांधी पीलीभीत से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा ने किया ये दावा, इस पार्टी का तो खुला ऑफर
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की हाई-प्रोफाइल सीट पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है.
यूपी के कैबनेट मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी ने उन्हें फोन कर अपना समर्थन दिया है. उधर ने भी वरुण गांधी को खुला ऑफर देते हुए कहा है कि उनके लिए दरवाजे खुले हैं.
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वरुण गांधी के लोगों ने मुझे फ़ोन किया है. भगवत शरण गंगवार ने कहा कि वरुण गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वे समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़वाएं. उनका दावा है कि वरुण गांधी के कार्यकर्ताओं का यह दावा है. उधर बीजेपी का कहना है कि वरुण गांधी ने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है. इस बीच समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे हेमराज वर्मा ने भी पर्चा खरीदा है. वे एक साल पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन टिकट न मिलने से वे नाराज हैं. उनका कहना है कि वे अपने समर्थकों से मशवरा करके अपना फैसला लेंगे.
यूपी की पीलीभीत सीट पर अब सियासी घमासान तेज हो चुकी है. बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट क्या काटा राजनीति भी तेज हो गई. अंदरखाने से कई तरह की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन मौजूदा सांसद कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं. बता दें कि टिकट की घोषणा होने से पहले ही वरुण गांधी के प्रतिनिधि ने चार सेट में नामांकन पर्चा ख़रीदा था. लेकिन जब बीजेपी ने टिकट की घोषणा की तो उनकी मां मेनका गांधी को फिर से सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन वरुण का टिकट कट गया.