अगले 3 वर्ष के अंदर UP गरीबी से मुक्त होगी, गरीबों को अधिकार दिलाएंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा के अंदर समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को आड़े हाथों लिया. सीएम योगी ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी के अंदर सनातन के लिए श्रद्धा नहीं है.
हमने मथुरा और वृंदावन का विकास किया है. हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान दिलाने का काम कर रही है.’ उन्होंने कहा कि समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है, तब उसे धर्म की याद आती है.
विधानसभा में बोलते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने को सनातनी कहा. ये स्वागत है कि आपने इस भाव को समझा है. महाकुम्भ, सनातन और आयोध्या को नेता प्रतिपक्ष ने स्वीकार किया. नेता प्रतिपक्ष ने खुद महाकुंभ में स्नान कर व्यवस्था की तारीफ की. महाकुम्भ में विश्वस्तरीय व्यवस्था न होती तो 63 करोड़ लोग स्नान न कर पाते. महाशिवरात्रि तक 65 करोड़ की संख्या पार होगी. भारत के 144 करोड़ में से 110 करोड़ सनातनी हैं. आपने कहा कि आप बुद्ध को नहीं मानते. हम बुद्ध, जैन, सिख धर्म समेत सभी पंथ संप्रदाय का सम्मान करते हैं. 26 दिसंबर की तिथि वीर बाल दिवस के रूप में घोषित की. CM आवास में पहली बार लगातार गुरु वाणी का आयोजन हो रहा है.’
विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने क्या-क्या कहा…
हमारे मन में सभी के लिए सम्मान का भाव है.
आपने कहा कि कुंभ में जाने से एक जाति विशेष को रोका गया. हमने कुंभ में जाने से किसी को नहीं रोका.
हमने कहा था सदभावना से जाएं. दुर्भावना से जाएंगे तो दुर्गति भी जरूर होगी.
आपकी सरकार के CM ने गैर सनातनी को कुंभ का इंचार्ज बनाया.
मै खुद महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहा था.
2013 में अव्यवस्था के चलते मॉरिशस के राष्ट्रपति ने स्नान करने से मना कर दिया था.
इस महाकुंभ में 74 देशों के लोग आकर उन्होंने जमकर तारीफ की.
ये हमारे लिए गौरव का विषय होना चाहिए.
बीते वर्ष भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और महाकुंभ भारत की परम्परा और आर्थिकी के लिए मील के पत्थर साबित होने वाले हैं.
महाकुंभ में जाति, मजहब किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है.
महाकुंभ में सभी एक घाट पर मिलकर स्नान कर रहे हैं.
बीते एक माह में सपा और वामपंथियों की वॉल पर नकारात्मकता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.
हर बार इनकी कोशिशें महाकुंभ को बदनाम करने की हुई है.
महाकुंभ में दुःखद हादसे पर भी आस्था भारी पड़ी है.
सनातन विरोधियों की नज़र सिर्फ गंदगी पर थी.
महाकुंभ में बहु ने अपनी पीठ पर सास को लादकर स्नान किया.
महाकुंभ में जिसने जो तालाशा, उसे वही मिला.
गिद्ध को लाश, सुअरों को गन्दगी, गरीबों को रोजगार मिला.
सपा और वामपंथियों के प्रश्न इनकी नीति नियति पर सवाल खड़ा करती है.
महाकुंभ पर टिप्पणी कर भारत की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
महाकुंभ ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को चरितार्थ कर दिखाया.
आप सपाई कबसे बाबा भीमराव आंबेडकर का सम्मान करने लगे?
आप सपाइयों ने तो कन्नौज में बाबा साहब के नाम पर बने मेडिकल कालेज का नाम बदल दिया था.
क्या ये सच नहीं है कि कांशीराम के नाम पर बने लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय का नाम बदल दिया था?
गेस्ट हाउस कांड से आपका महिलाओं के प्रति नज़रिया दर्शाता है.
जिसे दुनिया ने देखा है उसे किसी क्लीन चिट से छुटकारा नहीं मिलता.
पंचशील का निर्माण मोदी सरकार ने ही किया.
आंबेडकर स्मारक का निर्माण भी BJP सरकार करवा रही है.
संत रविदास के काशी में चिर गोवर्धन का सौंदर्यीकरण भी BJP सरकार कर रही है.
मै यही पूछना चाहता हूं कि आपने 4-4 बार रहकर किया ही क्या है?
अहिल्याबाई होल्कर, कबीर, रविदास के नाम पर भी हम एक योजना ला रहे हैं.
काकोरी ट्रेन एक्शन का भी ये शताब्दी वर्ष है.
हमारी सरकार पूरी भव्यता के साथ इनका आयोजन कर रही है.
हमारी सरकार उत्तर प्रदेश को उसकी पहचान दिलाने का काम कर रही है.
पहली बार 2018 में राज्यपाल राम नाइक के आग्रह पर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस शुरू किया.
हमने इसमें ODOP की शुरुआत की. ODOP ने UP को एक पहचान दी है.
आज पूरे देश विदेश में ODOP के जरिये UP की पहचान होती है.
ODOP के जरिये ढाई लाख करोड़ का एक्सपोर्ट होता है.
काला नमक चावल भगवान बुद्ध का प्रसाद है.
FPO को काला नमक चावल की ब्रांडिंग का पैसा दिया गया है.
काला नमक चावल को पहचान हमारी सरकार ने दिया है.
अयोध्या में आप की परेशानी को समझ सकता हूं.
समाजवादी तो राम-कृष्ण के अस्तित्व को ही नकार गए थे.
हमने कृष्ण की प्रतिमा और सपाइयों ने दुर्योधन की प्रतिमा लगाने की बात कही थी.
आप ना सनातन और ना समाजवादी कर्तव्य का निर्वाहन कर पा रहे हैं.
पहले अयोध्या में क्या था, ये किसी से छिपा नहीं है?
आज अयोध्या में 8-10 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे हैं.
आज अयोध्या में गरीबों, नाविकों, रेस्टोरेंट, गाइड की इनकम बढ़ी है.
ज़मीन अधिग्रहण शुरु किया तो आपने आंदोलन शुरू कराया.
सेना की शूटिंग के लिए ज़मीन को अधिसूचित किया गया था, लेकिन उसका यूज नहीं किया.
मैंने उसे मंदिर म्यूजियम के लिए सेना की ज़मीन ली है.
सेना की ज़मीन पर कोई कमर्शियल एक्टिविटी नहीं होगी.
हमें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर हर वर्ष नये कार्यक्रम शुरू किये.
हमनें 2019 में हस्तशिल्पयों के लिए भी योजना शुरू की.
2021 में महिला युवा किसान नाम के कार्यक्रम को शुरू किया.
2024 में CM युवा उद्यमी योजना शुरू की है.
युवा उद्यमी योजना के पहले चरण में ब्याज रहित 5 लाख का लोन देगी.
एक माह के अंदर 96 हजार से अधिक आवेदन और 25 हजार से अधिक के लोन स्वीकृत भी हो गया है.
पहले यूपी का युवा पलायन करता था. अब यही अपनी प्रतिभा दिखा रहा है.
मुंह में चांदी का चम्मच लेने वाले महाकुम्भ को VIP का कुंभ बताते हैं.
गरीबों का उपहास करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं.
सपा ने कभी गरीबों के लिए कोई योजना नहीं शुरू की.
सपा ने अपने ढाई वर्ष में मोदी सरकार की योजना को यूपी में लागू ही नहीं होने दिया.
आज 56 लाख गरीबों के आवास बनाये जा चुके हैं.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत अबतक पौने 3 करोड़ परिवारों को शौचालय बनाकर दिए.
वन गांवों को आजादी के बाद भी न्याय नहीं मिला.
न मतदाता बनाया, ना राजस्व गांव बनाया, ना राशन कार्ड और स्कूल बने.
भारत नेपाल बॉर्डर पर थारू, कोल, सहरिया समेत सभी आदिवासियों के लिए कार्य किया.
मूसहर को भी घर, पट्टा समेत सभी सुविधाएं दी गई.
UP में 1 करोड़ लोगों को जहां मकान, वहीं पट्टा दिया गया.
महाकुम्भ का प्रसाद सभी तक पहुंचेगा.
अगले 3 वर्ष के अंदर UP को गरीबी से मुक्त करेंगे.
UP के लोगों को पहले कमरा तक नहीं मिलता था.
महाकुंभ के बाद UP के लोगों को हर जगह सम्मान मिलेगा.
हम UP के गरीबों के अधिकार दिलाएंगे.
हमनें UP के 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया.
13.57 लाख परिवारों को अगले 2 वर्ष में गरीबी के स्तर से ऊपर उठाएंगे.
सवा लाख से 2 लाख तक आमदनी की व्यवस्था के साथ हर एक सुविधा देंगे.
हमारी सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है.
एक गरीब का बच्चा भी विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करेगा.
कानून के राज से किसको चिढ़ है, ये हर व्यक्ति जानता है.
आज UP की कानून व्यवस्था देश में नजीर बनी है.
पांडे जी (माता प्रसाद पांडे) आप तीर्थयात्री बनकर देश में घूमकर आइये.
आपको पूरे देश में सम्मान और कानून व्यवस्था की तारीफ भी सुनने को मिलेगी.
कुंभ में आने वाले हर एक व्यक्ति ने की स्वच्छता और पुलिस के व्यवहार की चर्चा.
NCRB के मुताबिक 2016 की तुलना में अब अपराधों में बड़ी कमी आई.
महिला संबंधी अपराध में सजा दिलाने में UP देश में नंबर-1 है.
पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू करने की बात 1973 से चल रही थी, लेकिन जो लोग 11 बजे सोकर उठते थे उनके पास समय ही नहीं था.
हमनें कई नई कंपनी, फ़ोर्स/सेल, संस्थान का गठन किया.
1 लाख 56 हजार पुलिस भर्ती की.
अभी 60200 पुलिसकर्मियों की भर्ती चल रही है.
30 हजार पुलिस भर्तियां अतिरिक्त की जा रही है.
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 11 लाख से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए है.
हमने बड़े स्तर पर अपराधियों को सजा भी दिलाने का काम किया.
माफियाओं के खिलाफ भी बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई.
3 आपराधिक कानूनों को भी UP में सफलता से लागू किया गया.
पुलिस भर्ती में 20% सीट महिला के लिए आरक्षित की गई.
1 करोड़ 4 लाख से अधिक लोगो को पेंशन दी जा रही है.
औद्योगिक निवेश के लिए सरकार ने कई प्रयास किये.
सिंगल विंडो सिस्टम लागू की.
बिना मानवीय हस्तपक्षेप के 500 NOC देने की व्यवस्था की.
UP में आज निवेश की कमी नहीं है.
हरदोई, कानपुर, कन्नौज, गाजियाबाद, हापुड़, नॉएडा में बड़े स्तर पर काम हो रहा है.
सपा में प्रति व्यक्ति 48520 रुपये थी, जो 23-24 में 93514 हो गई है.
सपा सरकार से GDP भी दोगुना हुई है.
महाकुम्भ मिलाकर अब 30 लाख करोड़ की GDP सिर्फ UP की होगी.
UP देश का एक्सप्रेस वे प्रदेश बन गया है.
सबसे अच्छा रेल/हाई वे नेटवर्क UP का है.
हर तहसील को 4 लेन से जोड़ने जा रहे हैं.
UP में 4 इंटरनेशनल और 16 डोमेस्टिक एयरपोर्ट क्रियाशील हैं.
अभी जल्द ज़ेवर में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट क्रियाशील होने जा रहा हैं.
हम गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार तक बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं.
Comments are closed.