लॉकअप : पूनम पांडे ने फिर किया कैमरे के आगे टॉपलेस होने का वादा! ‘चार्ज शीट’ से बच गईं तो करेंगी ये काम

0 133

कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ की कंटेस्टेंट पूनम पांडे आए दिन कुछ न कुछ विवादित स्टेटमेंट देकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि अगर उन्हें चार्ज शीट से बचा लिया तो वह सबके सामने अपनी टीशर्ट निकाल देंगी।

बता दें कि पूनम पांडे ऐसा पहले भी कर चुकी हैं। उन्होंने इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर टॉपलेस होने का वादा किया था। उन्होंने अपना ये वादा पूरा भी किया था जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहीं।

पूनम का ऐलान सुनकर सब हुए सरप्राइज

बात करें ‘लॉकअप’ वाले मामले की तो पूनम पांडे का ये ऐलान सुनकर काफी सरप्राइज नजर आए। हालांकि मुनव्वर और अजमा जो कि मस्ती के मूड में थे, उन्होंने पूनम से कहा कि पूनम को इस सरप्राइज का थोड़ा ट्रेलर दिखाना चाहिए। बता दें कि पूनम पांडे ने कैमरे के सामने कहा था कि अगर उन्हें चार्ज शीट से बचा लिया गया तो वह फैंस को बड़ा सरप्राइज देंगी।

‘कसम से ऐसा सरप्राइज दूंगी कि…’

पूनम पांडे जो कि मुनव्वर, अंजली, अजमा, अली मर्चेंट और विनीत कक्कड़ के साथ बैठी हुई थीं उन्होंने अपने फैंस से कहा, ‘हैलो, हैलो, जो भी सुन रहा है… इस चार्जशीट से मुझे बचा लो। मैं कसम खाती हूं इतना मस्त सरप्राइज तुम लोगों को पूनम पांडे स्टाइल में ऑन कैमरा लाइव दूंगी। तुम लोग वोट देकर मुझे बचाओ, फिर देखो इस जेल में क्या होता है।’

ऑन कैमरा टीशर्ट निकालेंगी पूनम

विनीत कक्कड़ ने जहां पूनम पांडे के मजे लेते हुए कहा कि वह कुछ भी नहीं करेंगी और बस सभी को बेवकूफ बना रही हैं। काफी देर तक इस बारे में बात करने के बाद पूनम पांडे ने इस बात को स्वीकार किया कि वह फैंस के लिए ऑन कैमरा अपनी टीशर्ट निकाल देंगी, अगर उन्हें नॉमिनेशन से बचा लिया गया। पूनम पांडे की ये बात सुनकर जहां हर कोई खामोश हो गया वहीं पूनम जोर-जोर से हंसती दिखाई पड़ीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.