इंतजार का पल हुआ समाप्त! इस तारीख को एक दूजे के हो रहे हैं राहुल और आथिया, धोनी, विराट और रोहित भी बनेंगे साक्षी

0 111

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्‌टी (Athiya Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

राहुल और अथिया के चाहने वाले फैंस स्टार कपल्स के लिए काफी खुश हैं, और जानना चाहते हैं कि आखिरकार कब वह अग्नि के सात फेरे लेने वाले हैं.

एनडीटीवी के सूत्रों की माने तो राहुल और आथिया 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इससे पहले बीसीसीआई ने भी स्टार जोड़ी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी. बोर्ड के अनुसार केएल राहुल पारिवारिक कारणों की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

खबरों की माने तो स्टार कपल्स की शादी में देश दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद हो सकते हैं. इस खास लिस्ट में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का भी नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि ये तीनो क्रिकेटर अपनी पूरी फैमिली के साथ यहां पहुंचेंगे.

राहुल और आथिया ने बांद्रा में बुक किया अपार्टमेंट:

मीडिया रिपोर्टस की माने तो स्टार कपल्स ने शादी से पहले ही मुंबई में एक अपार्टमेंट किराए पर ले लिया है और यहीं पर रहने का विचार बनाया है. बताया जा रहा है यह 4BHK अपार्टमेंट बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर समुद्र के किनारे स्थित है. इस अपार्टमेंट के लिए स्टार कपल्स को हर महीने करीब 10 लाख रुपये पे करने होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.