खालिस्तानियों और आतंकियों की आएगी शामत, NIA ने बुलाई अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे ATS चीफ संग मीटिंग

0 97

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनाईए) ने खालिस्तानी और आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के मकसद से एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देशभर के आतंक-रोधी बल (एटीएस) के चीफ भी शिरकत करेंगे.

NIA की एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस 2023 के नाम से हो रही है बैठक।देश भर के ATS प्रमुखों की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में विदेशी धरती से खालिस्तानी -आतंकी और गैंगस्टर के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की बनेगी रणनीति।

इस बैठक में NIA चीफ़, IB चीफ़ ,रॉ चीफ़ सहित राज्यों के ATS(anti terror squad)के प्रमुख शामिल होंगे।

IB और NIA और ATS मिलकर के एक दूसरे के साथ टेरर एक्टिविटीज के इनपुट्स शेयर करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.