कश्मीर में बेगुनाहों की मौत का बदला ले रही सेना, आज फिर 2 आतंकी मारे, दो सप्ताह में अब तक 15 दहशतगर्द ढेर

0 150

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अब भारतीय सेना आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गई है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस तरह से बीते दो हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 15 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। आज सुबह ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई।

समाचार एजेंसी एएनाई के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि शोपियां जिले के द्रागड इलाके में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बता दें कि बीते कुछ समय से सीमा पार घुसपैठ की घटना में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो जुलाई 2020 से सक्रिय है। वह पुलवामा के लिटर में रहने वाले एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था। 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

पुलिस की मानें तो सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकवादी इसे अनसुना कर रूक-रूक कर गोलीबारी करते रहे। इसके बाद जवानों ने फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल, इस एनकाउंटर में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.