जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, सेना और पुलिस ने किया ज्वाइंट ऑपरेशन, तलाशी जारी

136

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से आतंक का सफाया करने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर की पुलिस एक्टिव हैं. दोनों के संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) के जरिये आतंकवादियों को ढेर (Terrorist Shot Down) किया जा रहा है. खबर आ रही है कि सेना और पुलिस ने दो और आतंकवादियों को मार गिराया है.

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल के सीमावर्ती क्षेत्र मेंं चलाया गया था, जहां सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने मिलकर दो आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में आतंकवादियों को ढेर किया गया है, उसे सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है. हालांकि पुलिस से अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है.

पिछले ही महीने जम्मू-कश्मीर के बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर किया गया था. राजौरी एनकाउंटर में भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर थी.

Comments are closed.