जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकवादी हुए ढेर, ऑपरेशन जारी

0 115

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को मच्छल सेक्टर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दी गई एक विशेष जानकारी के आधार पर, मच्छल सेक्टर में एक मुठभेड़ शुरू हो गई है, जिसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन चल रहा है.’

इससे पहले श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा 26 अक्टूबर को चलाये गये एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एनओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया,’ पोस्ट में कहा गया कि अभियान जारी है.

वहीं इससे पूर्व बीते 10 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था. इस दौरान पुलिस ने बताया था कि शोपियां के अलीशपोरा में सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.